Irrfan Khan Cremation | Irrfan Khan Last Journey | Irrfan Khan Funeral
बॉलिवुड ऐक्टर इरफान खान अब हमारे बीच नहीं रहे। अब बुधवार शाम करीब 4 बजे उन्हें अंतिम विदाई दे दी गई। जनाने की नमाज के बाद इरफान खान के पार्थिव शरीर को यारी रोड, वर्सोवा के कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-ख़ाक किया गया। उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए वहां उनके परिवार के कुछ लोग मौजूद थे। इस मौके पर ज्यादा भीड़ की इजाजत नहीं थी, इसलिए बॉलिवुड से कुछ ही लोग इस जनाजे में शामिल हो पाए। उनके करीबियों में से एक विशाल भारद्वाज, तिग्मांशु धूलिया के अलावा राजपाल यादव, कपिल शर्मा और मीका सिंह जैसे कुछ सिलेब्रिटीज नजर आए। इरफान को पिछले हफ्ते मुंबई के हॉस्पिटल में ICU में भर्ती किया गया था। बता दें कि इरफान खान का निधन आज बुधवार 29 अप्रैल 2020 को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में हुआ और उन्हें खोने के गम में पूरे देश डूब चुका है। उनके निधन की खबर ने हर किसी के दिल को झकझोर दिया और कई सितारे उनके जनाजे में शामिल भी होना चाहते थे, लेकिन यह संभव नहीं थी। कोरोना को ध्यान में रखते हुए मुंबई पुलिस ने सख्ती बरती जिसमें केवल 20 लोगों को ही शामिल होने की इजाजत दी गई थी। हालांकि, वहां यारी रोड के आसपास रहने वाले कुछ लोग भी खुद को रोक न सके और उनके अंतिम दर्शन के लिए वहां पहुंचने लगे थे, जिनसे पुलिस वहां से वापस जाने को भी कहती दिखी।
#IrrfanKhanCremation #IrrfanKhanLastJourney #IrrfanKhanFuneral